Chemistry radioactivity notes for all competitive exam

Chemistry radioactivity notes - in hindi for all competitive exams

Chemistry radioactivity notes for all competitive exam


Science notes part - 3 


   - Radioactivity one liner questions - 


 * रेडियोधर्मिता की खोज सर्वप्रथम किस scientistने की ? -हेनरी बैक्वेरल


 *  radioactivity किसका गुण है ? -नाभिक का


 *  रेडियोधर्मी परिवर्तन में कौन भाग लेता है ? -atom का नाभिक 


*  नाभिक में protons की संख्या कितनी होती है ? -न्यूट्रॉनों की संख्या से कम


* रेडियोधर्मिता की units क्या है ? -क्यूरी


 * Bita - rays किस प्रकार का आवेश वहन करती हैं ? -ऋणात्मक


*  गामा rays क्या हैं ? -high level energy वाली विद्युत् - चुम्बकीय तरंगें 


* किन rays की वेधन क्षमता सबसे अधिक है ? गामा-किरणों की 


* किन किरणों (rays) की आयनन क्षमता सबसे कम होती है ? -gama  किरणों की 


* किन rays की आयनन क्षमता सबसे अधिक होती है ? -alfa - किरणों की 


* समस्त रेडियोधर्मी materials क्षय होने के पश्चात् किसमें अन्तिम रूप से बदल जाते हैं ? -lead 


*  किन किरणों की वेधन capecity सबसे कम है ?- alfa rays 


* किस radioactive तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के country के नाम पर रखा गया है ? -पोलोनियम


 *  एक Bita- कण के उत्सर्जन से atom संख्या तथा atom द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होता है ? -परमाणु number में 1 की वृद्धि व परमाणु mass अपरिवर्तित


*  alfa -कण के उत्सर्जन से परमाणु क्रमांक और atom द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होता है ? -परमाणु number में 2 तथा परमाणु mass में 4 की कमी 


 * alfa किरणों पर उपस्थित आवेश कितना है ? -दो इकाई धन आवेश 


*  bita - किरणें किसकी बनी होती हैं -ऋण आवेशित कणों की किसके उत्सर्जन से


*  समभारिक का निर्माण होता है ? -bita किरण


*  किसके उत्सर्जन से किसी तत्व (element) का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ? -bita कण


*  ऋणात्मक charge किसमें होता है ? -बीटा किरण 


*  electrons के समरूप कौन है ? -bita कण 


*  समान ऊर्जा की alfa किरणों की तुलना में बीटा किरणों की bonding क्षमता अधिक क्यों होती है ? -क्योंकिक - किरणों का द्रव्यमान नगण्य होने से उनका velocity अधिक होता है


*  alfa और bita किरणों की खोज किसने की ? -रदरफोर्ड


*  किस वैज्ञानिक ने gama किरणों की खोज की ? -रदरफोर्ड


*  helium नाभिक के समकक्ष कौन रेडियोसक्रिय किरण होती है ? -alfa किरण


 * atom शक्ति संयन्त्र किस principle पर काम करता है ? –विखण्डन ( Fission) 


* किस प्रकार की अभिक्रिया से more harmful radiation पैदा होता है ? -विखण्डन ( Fission) 


 * अभिक्रिया सूर्य से ऊर्जा किस प्रकार उत्सर्जित होती है ? - नाभिकीय fusion द्वारा 


*  कौन -सा पदार्थ नाभिकीय reactor में moderate का काम करता है ? -भारी water 


* विखण्डन की प्रक्रिया किसके लिए उत्तरदायी होती है ? -atom बम में energy मुक्त करने के लिए 


* cobalt -60 आमतौर पर radiation चिकित्सा में use होता है , क्योंकि यह उत्सर्जित करता है -gama किरणें 


* रासायनिक एवं नाभिकीय अभिक्रियाओं में difference - 

           * रासायनिक अभिक्रिया *

1. इसमें atom के  बाहर electrons की पुनर्व्यवस्था होती है , लेकिन परमाणु के नाभिक अप्रभावित रहते हैं । 

2. उत्क्रमणीय ( Reversible ) या अनुत्क्रमणीय ( Irreversible ) दोनों में कोई प्रतिक्रिया हो सकती 

3 • इस पर अभिकारकों की भौतिक अवस्था ( दाब , ताप आदि ) तथा बाह्य अवस्थाओं का काफी प्रभाव पड़ता है ।

           *नाभिकीय अभिक्रिया*

1. इसमें atom का नाभिक प्रभावित होता है , नाभिक में protons की संख्याएँ बदल जाती हैं और नये नाभिक का सृजन होता है ।

2. अनुत्क्रमणीय होती है ।

3. यह अभिक्रिया अभिकारकों की भौतिक एवं अन्य बाह्य कारणों से अप्रभावित रहती हैं ।।


 * alfa , bita तथा gama - किरणों का तुलनात्मक अध्ययन - 


                 * Alfa(a) - किरणें *

1. ये rays अतिसूक्ष्म धन आवेशित कणों की बनी होती हैं । 

2. विद्युत् क्षेत्र के ऋण ध्रुव की ओर मुड़ जाती हैं 3.  द्रव्यमान अधिक होता है । 

4. गतिज ऊर्जा अधिक होती है ।

5. आयनन क्षमता अधिक होती है ।

6.  भेदन क्षमता कम होती है । 

7. फोटोग्राफिक प्लेट पर प्रभाव डालकर स्फुरदीप्ति ( Phosphorescence ) उत्पन्न करती हैं ।

              * Bita(B) - किरणें *

1. ये किरणें ऋण आवेश युक्त कणों की बनी होती हैं । 

2. विद्युत् क्षेत्र के धन धुव की ओर मुड़ जाती है  3. द्रव्यमान कम होता है । 

4. a- कणों से बहुत कम होती है ।

5.  आयनन क्षमता कम होती है

6. Alfa - कणों से अधिक होती है । 

7. अपेक्षाकृत कम प्रभाव डालती हैं ।

                  *Y- किरणे*    

1. किरणे ये किरणें विद्युत् उदासीन होती हैं ।

 2. विचलित नहीं होती हैं । 

3. अद्रव्य प्रकृति वाली होती हैं ।

4.  बहुत ही कम होती है । 

5. बहुत कम होती है । 

6. सबसे अधिक होती है ।

 7. बहुत minor प्रभाव डालती हैं ।

 हैं ।



* नाभिकीय विखण्डन and नाभिकीय संलयनं में अन्तर - 

              - नाभिकीय विखण्डन-

 1. इसमें भारी नाभिक टूटकर हल्के नाभिकों का निर्माण करता है ।

 2.  इसमें भारी तत्व के नाभिक पर न्यूट्रॉन से प्रहार कराया जाता है । 

3. यह अभिक्रिया सामान्य ताप पर कराई जाती है । इसमें energy की एक विशाल राशि उत्पन्न होती है ।

             -नाभिकीय संलयन- 

1. इसमें दो हल्के नामिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाते इसमें हल्के तत्वों के नाभिकों पर protons , ड्यूट्रॉन इत्यादि कणों द्वारा प्रहार कराया जाता है । 

2. यह अभिक्रिया 10,00,000 ° C पर होती है 

3. इसमें उत्पन्न ऊर्जा नाभिकीय विखण्डन की तुलना में बहुत अधिक होती है ।



*  यदि किसी radioactive पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाये तो रेडियोधर्मी क्षरण की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है ? -अपरिवर्तित रहती है 

*  एक radioactive तत्व की अर्द्ध आयु 20 मिनट है । उसकी एक ग्राम मात्रा को 0-25 ग्राम तक पटने में कितना समय लगेगा ? -40 minutes


 * यदि किसी radioactive पदार्थ का  Half life period  एक दिन हो , तो 4 दिन के पश्चात् उसकी प्राथमिक मात्रा का कितना भाग शेष रह जाएगा ? -67 % 


* एक radioactive पदार्थ की half आयु 4 महीने है । इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में कितना समय लगेगा ? -8 महीने


 * वह methods क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का काल निर्धारित करने के लिए विघटनाभिकता ( Radioactivity ) का use करती है ? -carbon काल निर्धारण 


*  radio carbon डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ? -जीवाश्म की आयु 


* कृत्रिम radioactivity की खोज किसने की ? -F. , जोलियट व आई . Curry 


* वर्ग विस्थापन rule का प्रतिपादन किसने किया ? -Rutherford तथा सॉडी 


* atomic bomb का आविष्कार किसने किया था ? -ऑटो हान


 * हाइड्रोजन bomb किस principle पर कार्य करता है ? -अनियन्त्रित संलयन अभिक्रिया 


- एक radioactive पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है । इसका अभिप्राय क्या -पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिन में 


 * एक radioactive तत्व जिसके India में बड़े भण्डार पाए जाते हैं - थोरियम 


* कलपक्कम के fast ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त fuel कौन - सा है ? -समृद्ध यूरेनियम


*  पृथ्वी की age का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ? -Uranium डेटिंग से


*  गामा rays का वेग लगभग किसके बराबर होता है ? -प्रकाश के वेग के बराबर


 * कम क्रियाशील  radioactive किरणों का उपयोग किसके लिए किया जाता -अनाज , फल तथा सब्जियों आदि के रोगाणुनाशन में 


*  थायरॉइड ग्रन्थि में उत्पन्न विकार ज्ञात करने में किसका use किया जाता है ? -रेडियोसक्रिय iodine का 


*  world का सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसके निर्देशन में बनाया गया ? -एनरिको Fermi 


 * नाभिकीय reactor में coolant के रूप में किसका प्रयोग होता है ? -सोडियम और पोटैशियम के liquid मिश्रधातु का


 *  किस परमाणु क्रमांक का यूरेनियम सबसे अधिक radioactive होता है ? -235


 * अधिक पुरानी चट्टानों के लिए कौन - सी method अधिक उपयुक्त है ? -पोटैशियम argon डेटिंग विधि 


* नाभिक ऊर्जा का भविष्य Fuel किसे कहा जाता है ? -थोरियम 


* किसी परमाणु का स्थायित्व किस पर निर्भर करता है ? -नाभिकीय bonding energy 


 *  heavy water की खोज किसने की ? -H . C . यूरे ने



Chemistry notes part- 1

https://govtjobcore.blogspot.com/2020/08/science-notes-basic-chemistry-general.html

Chemistry notes part - 2

https://govtjobcore.blogspot.com/2020/08/science-notes-basic-chemistry-atom.html

Post a Comment

0 Comments