Science notes- basic chemistry - atom structure - in hindi for ssc upsc railway banking mppsc vyapam kvs exam.

Science notes- basic chemistry - atom structure - in hindi for ssc upsc railway banking mppsc vyapam kvs exam. 


Welcome 
 

                                     
                                      Dear          Readers

आज हम Basic Chemistry के part - 2 atomic structure of वन लाइनर most questions के बारे में डिस्कस करेंगे जो लगभग सभी कंपटीशन एग्जाम के पॉइंट ऑफ व्यू से बहुत महत्वपूर्ण है जो कि बार-बार हर एग्जाम में रिपीट हुए हैं जैसे कि ssc cgl MTS , vyapam, railway, banking, mppsc, upsc, kvs, all state level competition exam. Science notes - General science facts - science fact of day-Amazing facts about science - unbelievable science facts. 
                


                      - परमाणु संरचना-


* ‘ परमाणु सिद्धान्त ' की खोज किसने की ? -जॉन डाल्टन

*  परमाणु के नाभिक का आकार क्या होता है ?  -10^-15 m

*  कौन एक अस्थायी कण है ? -न्यूट्रॉन

* किसी तत्व के atom क्रमांक को सबसे सही कौन निर्धारित करता है ? -प्रोटॉनों की संख्या

*  atom में के नाभिक में कौन से particle होते हैं ? -प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

*  atom में उपस्थित आवेश रहित particle कौन सा है ? -न्यूट्रॉन •

*  atom में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं -electrons तथा प्रोटॉन

*  न्यूक्लिऑन ( Nucleon ) किसका सामान्य नाम है ? -protons और न्यूट्रॉन का

* एक electrons पर कितना आवेश होता है ? - -1.6 X 10^-19 C

*  पोजिट्रॉन ( Positron ) क्या है ? -धनावेशित electrons

*  atom विद्युतत : क्या होते हैं ? -उदासीन

* electrons की खोज किसने की थी ? -थॉमसन

*  प्रोटॉन की खोज किसने की ? -गोल्डस्टीन .

* जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी ? -न्यूट्रॉन

* भारतीय मूल के कौन से वैज्ञानिक किसी मूल कण की खोज से जुड़े हैं ? -सत्येन्द्रनाथ बोस

*  पोजिट्रॉन के खोजकर्ता कौन हैं ? -एण्डरसन

* परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था ? -Rutherford

ई.रदरफोर्ड ( 1871-1937 ) रदरफोर्ड का जन्म 30 अगस्त , 1871 को स्प्रिंग ग्रोव में हुआ था । उनको नाभिकीय भौतिकी का जनक माना जाता है । रेडियोधर्मिता पर अपने योगदान और सोने की पन्नी के द्वारा atom के नाभिक की खोज के लिए वे बहुत प्रसिद्ध हुए । 1908 में उनको नोबेल पुरस्कार मिला ।

*  किस atom के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? -हाइड्रोजन

* electrons की तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? -D ब्रोग्ली

* तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ? -परमाणु

*  डॉल्टन के atom सिद्धान्त के अनुसार कौन - सा सबसे छोटा कण स्वतन्त्र रूप से रह सकता है ? -परमाणु

*  किसी atom का रासायनिक व्यवहार किस पर निर्भर करता है ? -न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे electrons की संख्या पर

*  नाभिक की द्रव्यमान संख्या ( Mass number ) किसके बराबर होती है ? -नाभिक में उपस्थित न्यूक्लियानों की संख्या

* किसी atom के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अन्तर को क्या कहते हैं ? -द्रव्यमान क्षति

* एक ही तत्व के दो समस्थानिकों के विद्युत् उदासीन परमाणुओं के लिए कौन - सा गुण भिन्न होगा ? -atom दव्यमान

*  किसी atom में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा कैसी होती है ? -सदा धनात्मक होती है

* किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? -alfa (a) किरण

* एक atom में दो electrons की चारों क्वाण्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती हैं । यह नियम किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है ? -पाऊली

* रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध किससे है ? -चक्रण से

*  वह क्वाण्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करती है , कौन - सी है ? -चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या

*  किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है ? -electrons की संख्या

* किसी atom की बाह्यतम कक्षा में कितने electrons रह सकते हैं ? - 8

* एक atom में 9 electrons , 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं । उसकी द्रव्यमान संख्या ( Mass Number ) कितनी होगी ? -19

* 88 Ra^226 के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं -138 एवं 88

*  जिस तत्व के atom में 2 प्रोटॉन , 2 न्यूट्रॉन तथा 2 electrons हों , उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितनी है ? -4

* स्वर्ण - पत्र ( Gold foil ) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की ? - Alfa particle -

* नाभिक की खोज के लिए Rutherford ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा ( a ) कणों की बौछार की , तो -अधिकांश एल्फा कण धातु की पत्नी को बिना विक्षेपण के पार करके सीधे निकल गए

* रदरफोर्ड का alfa - किरण प्रयोग-
रदरफोर्ड ने इस प्रयोग में a- कणों की एक समानान्तर पुज को सोने की पतली पत्ती से टकराने पर यह देखा कि -
( अ ) अधिकांश अल्फा कण सोने की पत्ती में से सीधी रेखाओं में पार कर जाते हैं । इससे यह सिद्ध होता है कि atom के भीतर पर्याप्त रिक्त स्थान होता है ।
( ब ) अधिक विक्षेपित -कणों से सिद्ध होता है कि atom का मध्य भाग अति उच्च द्रव्यमान वाला होता है जिसे नाभिक या केन्द्रक ( Nucleus ) कहते हैं । परमाणु का समस्त द्रव्यमान उसके नाभिक में केन्द्रित होता है ।

*  नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थी ? -रदरफोर्ड

*  atom भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक क्या है ? -C - 12

*  पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण ( Anti particle ) है ? -इलेक्ट्रॉन

*  न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या का उसके atom क्रमांक से क्या सम्बन्ध -सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है atomic सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ? -jhon
डाल्टन

* फोटॉन की ऊर्जा ( E ) , संवेग ( P ) तथा वेग ( c ) में सही सम्बन्ध क्या है ? -P - E/C * atom संरचना सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण खोजें  -
1. इलेक्ट्रॉन - जे . जे . थामसन - 1897
2. परमाणु संरचना - बोर एवं रदरफोर्ड-  1913 3. प्रोटॉन - रदरफोर्ड - 1919
4. न्यूट्रॉन - चैडविक - 1932
5. परमाणु संख्या -मोसले-  1913
6. परमाणु सिद्धान्त - डाल्टन - 1803

*  यदि atom की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो , तो इसमें electrons की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?-18

* किसी नाभिक का atom क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है । नाभिक में न्यूट्रॉन N की संख्या कितनी होगी ?-N =M - Z

* atom संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में कितने न्यूट्रॉन होंगे ?-18 न्यूट्रॉन

* atom क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है ? -2,8,8,2

*  किसी धातु तत्व का इलेक्ट्रॉनिक संरूपण बताइये ? -2,8,8,2

*  प्रकृति में पायी जाने वाली अक्रिय गैसों की संख्या कितनी है ? - 6

* आठ electrons के समूह को क्या कहते हैं ? -अष्टक

* किसके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित electrons रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं ले सकते ? -अक्रिय गैस

* विद्युत् आवेशयुक्त atom या परमाणुओं के समूह को क्या कहते हैं ? -आयन

*  तत्व के परमाणुओं के परस्पर संयोजन करने की क्षमता को क्या कहते हैं ? -संयोजकता

*  वह विलायक जिनका परावैद्युत स्थिरांक उच्च होता है क्या कहलाते हैं ? -धुवीय विलायक

* दो तत्वों के बीच electrons के साझे से बना बन्ध क्या कहलाता है ? -सहसंयोजक bond

* एक ही atom द्वारा प्रदत्त electrons युग्म के साझे से बने बन्ध को क्या कहते हैं ? -उपसहसंयोजक bond

* chemical bond बनने के पश्चात् दोनों नाभिकों के बीच की दूरी क्या कहलाती है ? -बन्धन लम्बाई ( Bond Length )

* sodium आयन की इलेक्ट्रॉनिक संरचना क्या है ? -2,8,1

* sodium atom में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है ? -10

*  किसी atom का electronic विन्यास 2.8.2 है । इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या क्या है ? -2

* एक तत्व के atom में 19 प्रोटॉन तथा 20 न्यूट्रॉन हैं । इसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी ? -39

* तत्व A की atom संख्या 13 है । इसमें संयोजी electrons की संख्या क्या होगी ? -1

* स्थायी नाभिक ( हल्का A < 10 के साथ ) में न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या कितनी होती है ? -न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है

* यदि कक्षा की संख्या को n में व्यक्त किया जाये , तो किसी कक्षा में अधिकतम electrons की संख्या कितनी होगी ? -2n^2

* " electrons तब तक युग्मित नहीं होते , जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय " यह सिद्धान्त क्या कहलाता है ?- हुण्ड का नियम

*  अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ? -हाइजेन burg

* " electrons जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत् निर्धारण नहीं किया जा सकता , " यह कथन किसका है ? -हाइजेनबर्ग का
*  electrons के आवेश की खोज किसने की ? -मिलिकन

* वह कण जो न्यूक्लिऑन को बांधे रखने का कार्य करता है -मेसान

* किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति किस पर निर्भर करती है ? -संयोजी Electrons पर

* न्यूट्रिनो के खोजकर्ता कौन है ? -पाउली

* मेसॉन के खोजकर्ता कौन हैं ? -युकावा

* जब कोई electrons उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में आता है , तो -ऊर्जा का उत्सर्जन होता है

*  एकधा आयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है ? -6 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन

*  कौन - सा एक atom का भाग नहीं है ? -फोटॉन

* atom की प्रभावी त्रिज्या कितनी होती है ? -10^-10m

* 20 न्यूट्रॉन व 18 electrons वाला कण कौन - सा है ? - 18Ar^38

* किसी तत्व का atom संख्या 35 है तथा उसमें 18 electrons हैं , तो उसमें प्रोटॉनों की संख्या कितनी होगी ? -18

* ऋणावेशित atom ( ऋणायन ) में प्रोटॉनों की संख्या electrons की संख्या की तुलना में कितनी होती है ? -परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम

* तत्वों की प्रकृति को किसके द्वारा ज्ञात किया जा सकता है ? -इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा

*  किसके निर्धारण में किसी तत्व की atom संख्या सहायता नहीं करती है ? -nucleus में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या

* जब दो electron एक ही कक्ष में होते हैं , तो उनमें कैसा चक्रण पाया जाता -विपरीत चक्रण

* किसी तत्व के atom की दूसरी कक्षा में electrons की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? -8

*  कार्बन का atom क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है । इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होंगे ? - 6

* परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में electrons की संख्या कितनी होती है ? -Z

* तत्व 92U^235 में प्रोटॉनों की संख्या कितनी है ? -92

* निश्चित ऊर्जा वाले electron जिन कक्षाओं में परिभ्रमण करते हैं , वह क्या कहलाती हैं ? -ऊर्जा स्तर ( Energy level )

* क्या photon को विभाजित किया जा सकता है ? -नहीं

* किसी भी atom की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित electrons क्या कहलाते हैं ? -संयोजी electrons

*  किसी भी atom की भीतरी कक्षाओं में उपस्थित electrons क्या कहलाते -कोर electrons

* electrons की स्थिति तथा उसकी ऊर्जा की जानकारी किसके द्वारा प्राप्त होती है ? -क्वाण्टम संख्या

* nucleus के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें इलेक्ट्रॉन के पाये जाने की प्रायिकता सबसे अधिक होती है , क्या कहलाता है ? -orbital

* " ऊर्जा की तटस्थ अवस्था में electrons अल्पतम ऊर्जा वाले उपकोश में प्रवेश करते हैं । " यह नियम क्या कहलाता है ? -ऑफयाऊ का नियम

* किस सिद्धान्त के अनुसार एक कक्ष में अधिकतम दो electrons रह सकते हैं , लेकिन उनकी चक्रण दिशा एक - दूसरे के विपरीत होनी चाहिए ? -पाउनी अपवर्जन नियम

* किस नियम के अनुसार , किसी भी उपकोश में electrons का युग्मन केवल उस समय प्रारम्भ होता है जब प्रत्येक कक्ष में पहले एक - एक electrons आ जाये ? - हुण्ड का नियम

* किसकी योजना के अनुसार किसी atom की विभिन्न कक्षाओं में चक्कर लगाने वाले electrons की अधिकतम संख्या 2n^2 होती है जहाँ n कक्ष संख्या है ? -बोरबरी योजना

           - नील्स बोर ( 1885-1962 )-

नील्स बोर का जन्म 7 अक्टूबर , 1885 में कोपनहेगन में हुआ था । 1916 में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय में उनको भौतिकशास्त्र का प्रोफेसर नियुक्त किया गया । 1922 में उनको परमाणु की structure पर अपने योगदान के लिए novel पुरस्कार मिला । प्रोफेसर बोर के विविध लेखों पर आधारित तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई ( 1 ) the थ्योरी ऑफ स्पेक्ट्रा एंड एटॉमिक कॉन्स्टीट्यूशन ( ii ) atomic थ्योरी , और ( iii ) दि डिस्क्रिप्शन ऑफ nature ।

*  p उपकक्षा में अधिकतम कितने electrons रह सकते हैं ? -6

* d उपकक्षा में अधिकतम कितने electrons रह सकते हैं ? -10

*  nucleus के सबसे निकट वाले शेल ( n = 1 ) को किस अक्षर द्वारा व्यक्त करते हैं ? -K .

* nucleus के किस शैल की ऊर्जा सबसे कम होती है ? -nucleus के सबसे निकट वाले शैल की

* nucleus के किस शेल की ऊर्जा सबसे अधिक होती है ? -atom के बाह्यतम शैल की

*  " उपकक्षा में अधिकतम electrons की संख्या कितनी होती है ? -अधिकतम 14

* '' उपकक्षा का आकार कैसा होता है ? -वृत्तीय

             प्रमुख  क्वाण्टम संख्याएं
1. मुख्य क्वाण्टम संख्या- n - electrons का ऊर्जा स्तर .
2. दिगंशी क्वाण्टम संख्य -l- electrons का उपकोश
3. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या-m-  electrons का कक्षक .
4. चक्रण क्वाण्टम संख्या-s- electrons का चक्रण

* ' p ' उपकक्षा की आकृति कैसी होती है ? -डमरू की आकृति .

*  उपकक्षा की आकृति कैसी होती है ? -द्वि डमरू के आकार की .

*कक्षाओं एवं उपकक्षाओं में electrons के वितरण को क्या कहते हैं ? -इलेक्ट्रॉनिक विन्यास .

* रसायन विज्ञान से सम्बन्धित खोजें-

1.बोर ( Bohr )  - परमाणु मॉडल , आवर्त सारणी का विस्तृत स्वरूप
2.बर्जीलियस ( Burzelius ) -उत्प्रेरक 3.बेकरेल ( Becquerrel ) -रेडियोधर्मिता 4.चैडविक ( Chadwick ) -न्यूट्रॉन .
5.डी ब्रॉगली ( de Broglie ) -इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति .
6.फैराडे ( Faraday ) -विद्युत् अपंघटन का सिद्धान्त
7.मैडम क्यूरी and एफ . जोलिऑट - कृत्रिम रेडियोधर्मिता ( Madam Curie and F. Joliot )
8.लिबी ( Libby )  रेडियोधर्मी तिथि •
9.लारेन ्स ( Lawrence )- साइक्लोट्रॉन . 10.मैंडलीफ ( Mendeleef )- आवर्त सारणी 11.मिलिकन ( Mulliken ) -इलेक्ट्रॉन आवेश .
12.Mosley  - आधुनिक आवर्त सारणी . 13.ऑस्वाल्ड ( Ostwald ) -कमजोर विद्युतअपघटकों के नियम
14.प्लैंक ( Planck ) -प्रकाश का तरंगीय सिद्धान्त .
15.रदरफोर्ड ( Rutherford ) -न्यूट्रॉन की खोज
16.रोन्टजन ( Roentzen ) एक्स - किरणों की खोज
17.रेले - रामसे ( Rayleigh - Ramsay ) - आर्गन की खोज
18.रामसे - ट्रेवर्स ( Ramsay - Travers ) नियॉन , क्रिप्टॉन एवं जेनॉन की खोज
19.सोरेन्सन ( Sorenson ) - pH 
20.Schulze - Hardly  -विद्युतीय अपघटन से जमाव .थॉमसन ( Thomson ) इलेक्ट्रॉन की खोज
21.टिन्डल ( Tyndall )- ठोस कणों से प्रकाश का प्रकीर्णन

* संयोजी electrons की ऊर्जा परमाणु में उपस्थित अन्य इलेक्ट्रॉनों की अपेक्षा कम होगी अथवा अधिक ? - अधिक

*  किसी तत्व के परमाणु के संयोजी electrons द्वारा उस तत्व के बारे में पता चलता है ? -तत्व की संयोजकता

* विभिन्न तत्त्वों के संयोजी electrons की संख्या यदि समान हो तो उन तत्वों में क्या समानता होगी ? - रासायनिक गुण समान होंग

*किसी तत्त्व के संयोजी electrons की संख्या का आवर्त सारणी से क्या सम्बन्ध है ? -किसी तत्व में संयोजी Electrons की संख्या आवर्न सारणी में उस तत्व की वर्ग संख्या के बराबर होती है

* रासायनिक अभिक्रिया में कौन से electrons भाग लेते हैं ? -संयोजी electrons

* कौन सा ऐसा तत्व है जिसके समस्थानिकों के अलग - अलग नाम है । -hydrogen

* कौन से कणों के उत्सर्जन से रेडियो सक्रिय तत्वों के समभारिक बनते है । - B(bita) - कण

Post a Comment

0 Comments