Current affairs - in-hindi - 19 August for ssc upsc railway bank


Daily current affairs in hindi 19 August 2020 


Current affairs - in-hindi - 19 August for ssc upsc railway bank 


 Q.1. हाल ही में BSF ' के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए 

हैं ? 

Ans . राकेश अस्थाना 


Q.2 . हाल ही में MPEDA ने क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना कहाँ की

 Ans . पोरबंदरे 


Q.3 . हाल ही में ' डी - ज्यूरे दिवस ' कहाँ मनाया गया है ? 

Ans . पुदुचेरी


Q.4 . हाल ही में पंडित जसराज का निधन हुआ है वे कौन थे ?

 Ans. गायक 


Q.5. हाल ही में SEBI ' ने अपना कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया है ?

 Ans. जीपी गर्ग 


Q.6. हाल ही में बाढ़ पूर्वानुमान के लिए भारतीय केंद्रीय जल आयोग ने किस के साथ समझौता किया है ? 

Ans . गूगल 


Q.7 . हाल ही में “ Full Spectrum : India's Wars , 1972-2020 ” नामक पुस्तक किसने लिखी है ? 

Ans . अर्जुन सुब्रमन्यम


Q.8 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ' पढ़ाई तुहार पारा ' योजना शुरू की 

Ans छत्तीसगढ़  


Q.9 . हाल ही में ' सत्यपाल मलिक ’ को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ? Ans . मेघालय 


Q.10 . हाल ही में किस देश की नौसेना का जहाज ‘ संग्राम ' गोवा पहुंचा है ?

 Ans . बांग्लादेश 


Q.11 . हाल ही में ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेसवे ' का नाम किस के नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ? 

Ans . अटल बिहारी वाजपेयी


 Q.12 . हाल ही में स्वास्थ्य पोर्टल ' किस मंत्रालय ने लांच किया है ? 

Ans. जनजातीय मंत्रालय


Q.13. हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ' शहरी वन योजना के लिए किसे चुना है ? 

Ans. इटानगर 


Q.14 . हाल ही में ओकले ' ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ? 

Ans . रोहित शर्मा 


Q.8 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ' पढ़ाई तुहार पारा ' योजना शुरू की 

Ans छत्तीसगढ़  



Q.15 . हाल ही में AIFF ने ई पाठशाला शुरू करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है । Ans. SAI

Post a Comment

0 Comments